
ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे
नैनों में हाय
नैनों में हाय
ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे
नैनों में बंसिया जैसे नैन यह तेरे
नैनों में बंसिया जैसे नैन यह तेरे
तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन
(तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन)
पहले पहल तुझे देखा तो दिल मेरा धड़का हाए धड़का धड़का हाए
पहले पहल तुझे देखा तो दिल मेरा धड़का हाए धड़का धड़का हाए
जल जल उठा हून मैं शोला जो प्यार का, भड़का हाए भड़का भड़का हाए
नींधों में गुल गये हैं सपने जो तेरे
बदले से लग रहे हैं अंदाज़ मेरे
बदले से लग रहे हैं अंदाज़ मेरे
तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन
(तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन)
माही बे-आप सा, दिल यह बेताब सा, तडपा जाए तडपा तडपा जाए
माही बे-आप सा, दिल यह बेताब सा, तडपा जाए तडपा तडपा जाए
नैनों के झील में, उतरा था यूँही दिल, डूबा जाए डूबा डूबा जाए
होशो हवा सलाब तो खोने लगे हैं
हम भी दीवाने तेरे होने लगे हैं
हम भी दीवाने तेरे होने लगे हैं
तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन
ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे
नैनों में बंसिया जैसे नैन यह तेरे
नैनों में बंसिया जैसे नैन यह तेरे
तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन
(तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
मेरे दिल का ले गये चैन
तेरे मस्त मस्त दो नैन
1 comment:
Mikka nandri S.K
Post a Comment